शिवपुरी। शिवपुरी जिले में करैरा थाना सीमा के एक गांव में निवास करने वाली एक 5 साल की मासूम की मौत बिच्छू के काटने से हो गई। वही करैरा अनुविभाग रन्नौद के तिजारपुर गांव मे बाजार में शॉपिंग करते करते एक 45 साल का युवक खडे खडे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बगेदरी में रहने वाली नेहा उम्र 5 साल पुत्री कल्याण प्रजापति बच्चों के साथ घर के बाहर भराव करने के लिए डलवाई गई मिट्टी में खेल रही थी। जहां उसे एक बिच्छू ने हाथ में काट लिया। जिसके बाद परिजन उसको झाड़- फूंक के लिए ले गए और जब आराम नहीं मिला और हालत बिगड़ने लगी तो करैरा अस्पताल ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
रन्नौद के ग्राम तिजारपुर निवासी रतना आदिवासी उम्र 45 साल अपने घर से रन्नौद बाजार में खरीदी करने आया था। सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे वह रन्नौद के लक्ष्मीगंज कॉलोनी पहुंचा और अचानक लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया। सूचना के बाद पुलिस रतना आदिवासी को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।