SHIVPURI NEWS - परियोजना अधिकारी मनोज जादौन पर 07 लाख का गणवेश घोटाले की शिकायत, हटाने की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। एन आर एल एम नरवर के परियोजना अधिकारी मनोज जादौन पर समूह के 07 लाख रुपए फर्जी तरीके से आहरण करने के आरोप लगे है। इस मामले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण आज समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट आकर कार्रवाई की मांग करते हुए मनोज जादौन को हटाने की मांग की  है।

म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नरवर विकासखंड के नरौआ गांव से संचालित काली माता स्व-सहायता समूह की आज लगभग 40 महिलाओं ने कलेक्टर शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। समूह की कोषाध्यक्ष ममता बघेल ने बताया कि मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से हमारे समूह में जुड़े हुए 5 से अधिक साल हो चुके है।

नरवर के मिशन के प्रबंधक जो भी महिलाओं के लिए कार्य आता हैं वह उनसे छीन लेते हैं, और किसी दूसरों को वह कार्य दे देते हैं। साथ ही जो भी महिलाओं के खाते में राशि आती हैं वह खुद रख लेता हैं जिससे महिलाएं अपने अधिकार से वंचित हैं। इसलिए महिलाएं चाहती हैं कि प्रबंधक को हटाकर कोई ईमानदार प्रबंधक लाया जाये। जिससे हमें हमारा हक मिले हैं।

काली माता समूह की महिलाओं ने जो आवेदन दिया है उसमें उल्लेख किया है कि समूह के लिए आया गणवेश का पैसा नरवर के समूह के बैंक अकाउंट क्रमांक 36534119650 मे आया था जिसका आहरण  
चेक क्रमांक 325119 राशि 450000 दिनांक 30/05/2023
चेक क्रमांक 325121 राशि 14356 रुपए दिनांक 01/09/2023. 
चेक क्रमांक 125118 राशि 10000 रुपए दिनांक 23/05/2023, 
चेक क्रमांक 325123 राशि 241500 दिनांक 24/01/2024,
चेक क्रमांक 325126 राशि 50000 दिनांक 31/01/2024,
चेक क्रमांक 325120 राशि 20000 दिनांक 05/07/2023 
इस राशि की जानकारी स्टेटमेंट के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी प्राप्त की गई है।

जिसकी राशि लगभग 07 लाख रुपए समूह की सदस्यों की बिना सहमति से और बिना बताए चेक पर हस्ताक्षर करवाकर  राशि आहरण कर ली गई है और न हमारे द्वारा आज दिनांक तक कपड़ा खरीदने के लिए नहीं भेजा गया और न ही महिलाओं को कपड़ा सिलाई करने के लिए दिया गया।

विकासखंड प्रबंधक मनोज जादौन के द्वारा लगभग 905968 रुपए का झूठ बोलकर महिलाओं के समूह के खाते से राशि आहरण कर लिया गया है। कि हमारे स्व-सहायता समूह की राशि वापस दिलवाकर हमको स्वयं काम करने का मौका दें। अभी तक हमारे समूह को कोई काम नहीं दिया गया यह पैसा गणवेश के लिए आया था। 

इनका कहना है
इस मामले की शिकातय आई है,दो अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे है जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
डॉ अरविंद भार्गव जिला परियोजना अधिकारी