शिवपुरी। महिला सशक्तिकरण के लिए योग संदेश के साथ सम्पूर्ण विश्व में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । इसी क्रम में शिवपुरी जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल गायत्री शक्तिपीठ परिसर , में 21 जून शुक्रवार को योग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है । कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था की कोऑर्डिनेटर जया शर्मा व योग प्रशिक्षक ध्यान और योग करवायेंगे।
योग कार्यक्रम प्रातः 7:00 बजे से होगा। दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डाँ. खुशी खान, शाहिद खान एवं स्थानीय योग दिवस आयोजन के संयोजक विवेक व्यास व गायत्री परिवार ने कोलारस शहर के समस्त नागरिकों ,अधिकारियों, मीडियाकर्मियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए अभिषेक शर्मा मोबाइल नंबर 9406506406 और विवेक व्यास जी 8839665622 से संपर्क कर सकते हैं।