SHIVPURI NEWS - नरवर में 3 घंटे बारिश,मौसम हुआ सुहाना

Bhopal Samachar

निशांत प्रजापति नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर तहसील से हैं जहां आज तेज हवा के साथ बारिश आने के कारण लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। बताया जा रहा है कि नरवर क्षेत्र में लगातार 3 घंटे तेज हबा के साथ बारिश हुई हैं और इसके साथ ही तेज आंधी के कारण स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगा चिरोल का पेड़ भी टूट गया और अभी भी आसमान में काले बादल छाये हुए हैं।

जानकारी के अनुसार नरवर क्षेत्र में आज सुबह तेज धूप थी फिर अचानक से आसमान में काले बादल छाने लगे। और फिर दोपहर 12:30 बजे तेज हवा, तेज आंधी और फिर तेज बारिश होने लगी। और यह बारिश 3 घंटे तक होती रही, और 2 घंटे तक लगातार होती रही। इस पहली बारिश से लोगों के चेहरे पर खुशी फूले नहीं समा रही, अचानक से बारिश और ठंडी हवा के कारण जो मौसम में परिवर्तन हुआ हैं इससे लोगों को बहुत खुशी हो रही हैं।

तथा अभी भी नरवर क्षेत्र में आसमान में काले बादल छाये हुए हैं,इसके साथ ही नरवर के स्वास्थ्य केंद्र के सामने कुएं के पास चिरोल का पेड़ तेज आंधी आने के कारण टूट गया। इसके साथ ही क्षेत्र में पिछले 3 घंटे से लाइट भी गायब हैं।