SHIVPURI NEWS - मध्यप्रदेश के सीएम के डंडे के बाद पिछोर में हुई मांस-मछली विक्रेताओं पर कार्यवाही

Bhopal Samachar

पवन पाठक @ पिछोर। पिछोर नगर परिषद पिछोर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा नगर पालिका की टीम को लेकर गुरुवार नगर में स्थित अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों पर कार्यवाही की गई वही बस स्टैंड पर किए गए अस्थाई रूप से अतिक्रमण को हटाया गया जानकारी के अनुसार नगर परिषद पिछोर में अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन मीट की दुकानों पर नगर परिषद द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में एक दल गठित कर कार्यवाही की गई

इस विषय पर उक्त कार्यवाही में प्रदेश सरकार के आदेश जारी होने उपरांत कई वार मीट-मछली विक्रेताओं को संसोधित नियमों से नपा द्वारा अवगत कराया गया एवं लाइसेंस बनवाने संबंधी हिदायत दी गई किन्तु कुछ मीट दुकानदारों विक्रेताओं द्वारा निकाय से अनापत्ति प्राप्त कर फूड विभाग से लाइसेंस नहीं किये गये है।

ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही कर विक्रय प्रतिबंधित किया गया तथा मांस-मछली विक्रय करने वालों को शासन नियमानुसार लाइसेंस प्राप्त कर विक्रय करने संबंधी निर्देश प्रदाय किये गये मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशों का पालन कर ही नगर में मास-मछली का विक्रय किया जा सकेगा, अन्यथा की स्थिति में आगामी समय में चालान की कार्यवाही भी की जावेगी।

इसी क्रम में गुरुवार को ही बस स्टेण्ड पर यहां वहां व्यवस्था और आवागमन को बिगाड़ने वाले ठेले वालों के अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराया गया पिछले कई दिनों से लगातार बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर ठेले वालों के अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी जिससे राहगीर और आम लोग खासे परेशान थे इस क्रम में नगर परिषद द्वारा एक दूसरा दल गठित कर बस स्टेण्ड को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराया जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक ठेले-डिब्बे जब्त करने की कार्यवाही की गई एवं दुकानदारों को हिदायत दी गई कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण पाये जाने पर चालान की कार्यवाही की जावेगी।