SHIVPURI NEWS - साल भर पढाई के नाम पर दौडते रहे कागजी घोडे, परीक्षा परिणाम रहा स्तर से नीचे, पढ़िए

Bhopal Samachar

संजीव जाट बदरवास। शिक्षा का स्तर सुधारने एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था करने के दावे भले ही शिक्षा विभाग के अधिकारी करते हों, लेकिन जब परिणाम सामने आया तो उनके दावे दूर-दूर तक नजर नहीं आए। बदरवास विकासखंड में 9 हायर सेकेंडरी एवं 27 हाईस्कूल हैं। हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम तो संतोषजनक रहा, लेकिन हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा। इस बिगड़े परीक्षा परिणाम को लेकर विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या फिर वही कागजी घोड़े हर वर्ष की तरह दौड़ाए जाएंगे।

बदरवास विकासखंड के अंतर्गत 9 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं, जिनमें 797 छात्र परीक्षा देने बैठे थे। इनमें से 575 छात्र-छात्राएं पास हो गए, तथा हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 65 प्रतिशत रहा। वही हाईस्कूल 27 हैं, इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा में 1475 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने बैठे, तथा 537 छात्र-छात्राएं ही पास हुए। इस प्रकार 35 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। चौंकाने वाला बिंदु यह है कि बदरवास विकासखंड के अंतर्गत आने वाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुढ़ेरी में छात्र संख्या 17 है, तथा यहां कोई भी छात्र इस परीक्षा में पास नहीं हुआ।

बदरवास के 27 हाईस्कूल में यह रहा परिणाम

- शासकीय हाईस्कूल मड़वासा: छात्र संख्या: 65, पास हुए 18
- शा. हाईस्कूल सजाई: छात्र संख्या 36, पास हुए 23
- शा. हाईस्कूल अकाझिरी: छात्र संख्या 59, पास हुए 28
- शा. हाईस्कूल बूढ़ाडोंगर: छात्र संख्या 21, पास हुए 8
- शा. मॉडल उमावि बदरवास: छात्र संख्या 99, पास हुए 66
- शा. हाईस्कूल श्यामपुरा: छात्र संख्या 40, पास हुए 13
- शा. हाईस्कूल देहरदा गणेश: छात्र संख्या 34, पास हुए 9
- शा. सीएम राइज बदरवास: छात्र संख्या 91, पास हुए 39
- शा. कन्या उमावि बदरवास: छात्र संख्या 214, पास हुए 64
- शा. उमावि इंदार: छात्र संख्या 59, पास हुए 23
- शा. हाईस्कूल अगरा: छात्र संख्या 20, पास हुए 5
- शा. हाईस्कूल मुदैऱी: छात्र संख्या 17, पास कोई छात्र नही हुआ
- शा. हाईस्कूल अम्हारा: छात्र संख्या 32, पास हुए 12
- शा. उमावि बिजरौनी: छात्र संख्या 84, पास हुए 35
- शा. उमावि रन्नौद: छात्र संख्या 100, पास हुए 54
- शा. हाईस्कूल वामौरखुर्द: छात्र संख्या 22, पास हुए 9
- शा. उमावि कुटबारा: छात्र संख्या 84, पास हुए  17
- शा. हाईस्कूल माढ़ागणेश: छात्र संख्या 22, पास हुए 10
- शा. हाईस्कूल सुनाज: छात्र संख्या 29, पास हुए 6
- शा. हाईस्कूल एजवारा: छात्र संख्या 30, पास हुए 12
- शा. हाईस्कूल खतौरा: छात्र संख्या 111, पास हुए 22
- शा. उमावि खरैह: छात्र संख्या 33, पास हुए 24
- शा. हाईस्कूल अकोड़ा: छात्र संख्या 13, पास हुए 4
- शा. हाईस्कूल अटलपुर: छात्र संख्या 32, पास हुए 10
- शा. हाईस्कूल धामनटूक: छात्र संख्या 32, पास हुए 6
- शा. हाईस्कूल दीवान की बामोर: छात्र संख्या 35, पास हुए 10

शिक्षकों की खानापूर्ति तक रहा अध्यापन कार्य

बदरवास विकासखंड के अंतर्गत आने वाले इन स्कूलों पर पदक शिक्षकों का रिकॉर्ड अगर खंगाला जाए तो ज्यादातर शिक्षक बाहर निवास करते हैं। अपनी राजनीतिक रसूख रखने वाले  या अधिकारियों से साठगांठ कर इन्होंने स्कूल पर अध्यापन कार्य जिम्मेदारी से नहीं किया। इसी का परिणाम है कि अधिकतर छात्र परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण हुए।

बोले डीईओ: करवा रहे पड़ताल

हां, इस बार जिले के साथ-साथ बदरवास विकासखंड का रिजल्ट भी खराब रहा है। हम पड़ताल करवा रहे हैं, तथा संबंधित स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। समर सिंह राठौड़, डीईओ शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M