SHIVPURI NEWS - मंदिर के बहार स्मैक बेच रहा युवक पकड़ा गया, 5 लाख की स्मैक जब्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले की करैरा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक स्मैक तस्कर को 5 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया स्मैक तस्कर मंदिर के गेट के पास बैठकर स्मैक बेच रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लाख रुपए कीमत की 25 ग्राम स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा और मोबाइल जब्त किया है।

थाना प्रभारी करैरा टीआई सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम आंडर में सब्जी वाले बाबा मंदिर के गेट के पास बैठकर स्मैक बेच रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान सब्जी वाले बाबा मंदिर के पास ग्राम आड़र पहुंचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का गुलाबी रंग की शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा।

जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविन्द रावत पुत्र नारायण सिंह रावत उम्र 29 साल निवासी ग्राम आंड़र थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया। आरोपी अरविंद रावत की जामा तलाशी ली गई तो उसके पेन्ट की दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पन्नी जिसमें 25 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 05 लाख रुपये एवं पेट की बायी जेब से एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा कीमती 01 हजार रुपये, तथा दाहिने हाथ मे लिये एक मोबाईल कुल माल मशरूका 05 लाख 11 हजार का बरामद हुआ जिसे विधिवत जब्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अरविंद रावत के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर पहले से ही जुआ एक्ट अवैध शराब और स्मैक तस्करी के केस दर्ज हैं। इनकी रही भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री सुरेश शर्मा, उनि बीआर पुरोहित, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 688 आलोक जैन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर० 639 सोनू श्रीवास्तव, चालक 327 जसवंत सिंह आर 1011 संदीप सिंह चौहान की अहम भूमिका रही