SHIVPURI NEWS - मतदान का अनोखा रिकॉर्ड: पिछले 40 साल से सबसे पहला वोट बंधु जी का

Bhopal Samachar

शिवपुरी। लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने यानी वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित करने में शासन- प्रशासन इतनी मशक्कत करता है, इसके उलट कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो वोट के महत्व को न केवल समझते हैं, बल्कि अपने मताधिकार का उपयोग करने सबसे पहले पहुंचते हैं। इनमें शामिल हैं करैरा नगर में रहने वाले समाजसेवी सुरेश बंधु।

करैरा नगर के समाजसेवी सुरेश बंधु 7 मई मंगलवार को भी सबसे पहले वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। मार्केटिंग सोसायटी पुलिस सहायता केंद्र पर स्थित पोलिंग बूथ पर सुरेश बंधु ने सुबह 7 बजे जैसे ही वोटिंग शुरू हुई तो उन्होंने सबसे पहले वोट डाला। सुरेश बंधु ने बताया कि मैं सुबह 5.30 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गया था, तथा पिछले 40 साल से हर चुनाव में सबसे पहले वोट डालता हूं। सुरेश बंधु ने अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए इसे लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताया।