शिवपुरी। खबर फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूत पुलिया से मिल रही है। जहां पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 6 पेटी शराब शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया बीते रोज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भूत पुलिया के पास एक व्यक्ति शराब की तस्करी की फिराक में बैठा हुआ है। जिस पर फिजिकल थाना पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी तो आरोपी भागने का प्रयास किया पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकडा आरोपी नरेश शर्मा उर्फ नाड़े पुत्र मांगीलाल शर्मा उम्र 32 साल निवासी फक्कड कॉलोनी शिवपुरी आरोपी के पास से दो प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखा तो कटटो में से 3-3 पेटियां शराब से भरी हुई मिली जिन्हें खोलकर देखा तो उसमे से देशी प्लेन शराब के क्वार्टर भरे हुए थे प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर शराब के थे जिसकी कीमत 21 हजार रुपए हैं जिसे पुलिस के द्वारा विधिवत रूप जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 32(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
इस कार्यवाही में फिजीकल थाना प्रभारी रजनी चौहान,अजय सिंह तोमर,सत्यवीर सिंह जादौन,राजवीर सिंह,विजय मीणा,विजय सेंगर,अमित कुमार,प्रेम सिंह,जितेन्द्र धाकड़, रिंकू शाक्य,बृजवास धाकड़,धर्मेन्द्र जाट सायबर सेल,दामोदर सायबर सेल, जलज रावत सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही