SHIVPURI NEWS - सिंधिया सहित 5 प्रत्याशियों ने भरे फार्म,अब नामांकन के 2 दिन शेष

Bhopal Samachar

शिवपुरी। गुना-लोकसभा संसदीय क्षेत्र के आज मंगलवार 16 अप्रैल को को 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा किए है। जिसमें एक राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया,सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के उम्मीदवार सहित 3 प्रत्याशियों ने अपने निर्दलीय के रूप में नामांकन जमा कराए है।

आज मंगलवार को गुना-शिवपुरी लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी के समक्ष मोहन कैथोरिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में , सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया से मनीष श्रीवास्तव , ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी,  हेमंत सिंह कुशवाह ने निर्दलीय तथा मनमोहन शर्मा ने निर्दलीय  प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 18 व 19 अप्रैल को प्रात 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल 2024 को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। गुना लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।

G-W2F7VGPV5M