शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक वृद्ध महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे साथ चार लोगों ने मारपीट की हैं बताया जा रहा हैं कि महिला अपने खेत पर भैंस भगाने गई थी तभी पड़ोसी के खेत से 4 लोग आते हैं और महिला के साथ मारपीट कर देते हैं, महिला को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम दीघौदी के तेंदुआ थाना की रहने वाली नब्बों धाकड़ पत्नी महराज सिंह धाकड़ ने बताया कि मैं अपने खेत पर गई हुई थी तभी वहां पर उम्मेद धाकड़ की भैंस खेत में घुस गई थी। जब मैंने भैंसों को भगाया तो उम्मेद धाकड़, केशव, धाकड़, वीरू धाकड़, और धर्मेंद्र धाकड़ ने मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी।
जिसके बाद मैं वहां पर बेहोश हो गई थी और कुछ लोग मुझे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिसकी शिकायत थाने पर दर्ज कराई पर सुनवाई ना होने के चलते आज एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।