SHIVPURI NEWS - किसान ने अपने बेटे की शादी के लिए सहकारिता बैंक में किये थे पैसे जमा-अब नहीं लौटा रहा बैंक, शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक पिता ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि सहकारिता बैंक में जमा उसके पैसे दिलाये जाने की मांग की हैं।

पिता का कहना हैं कि उसके बेटे की शादी होनी हैं और सहकारिता बैंक में जमा उनके खाते में जमा पैसे नहीं  लौटा रहा हैं, ऐसे में अगर पैसों की कमी के चलते उसके बेटे की शादी टूट गई तो उसके मान सम्मान में ठेस पहुंचेगी ओश्र उसे अप्रिय कदम उठाने को मजबूर होना पडेगा।

जानकारी के अनुसार सिंहनिवास गांव के रहने वाले हिम्मत सिंह रावत पुत्र पूरन सिंह रावत ने बताया कि उसने गेंहूं की फसल बेच कर तीन साल में बेटे की शादी करने के लिए सहकारिता बैंक के 3 लाख 84 हजार 897 रुपए जमा किए थे।

बेटे की शादी 21 अप्रैल को होनी है। शादी के लिए बैंक में जमा पैसों को निकालने के जाता हूँ तो बैंक द्वारा 1 हजार रुपए देने की बात कही जाती है। जबकि शादी का खर्च 3 लाख रुपए से भी ज्यादा का है। ऐसे में अगर बैंक ने पैसे नहीं दिए दिए तो बेटे की शादी टूट जाएगी। इसी परेशानी से निपटने के लिए आज वह कलेक्टर के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचा है।