पोहरी। खबर पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अन्तर्राज्यीय नाका भैसराबन की है जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरानं एक शख्स को अबैध देशी शराब के 50 क्वार्टरों के साथ एक युवक को पकड़ा है। जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम परिहार को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्तर्राज्यीय नाका भैसराबन से एक शख्स शराब के क्वार्टर लेकर जा रहा है जिस पर पुलिस ने दबिश दी जहा मौके से पुलिस ने अजय बाल्मीक को 50 क्वार्टरो के साथ पकड़ा पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34ध्1 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।