SHIVPURI NEWS - शहर में 3 दिन से भटक रही है नीलगाय, कूनो की टीम ट्रेंक्यूलाइज करेगी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में पिछले 3 दिन से शहर के फिजिकल क्षेत्र में नीलगाय देखी जा रही है,यह गाय शहर के मध्य स्थित 7 नंबर कोठी पर देखी गई लोग इसकी फोटो वीडियो बना रहे थे। इस प्रकार से खुले आम शहर में यह नीलगाय की जान खतरे में है,लेकिन वन विभाग को इसकी सुध नहीं है।

जैसा कि विदित है कि शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र में स्थित खिन्नी नाका से माधव नेशनल पार्क की सीमा लगी हुई है। संभवत:यह नील गाय इसी क्षेत्र से माधव नेशनल पार्क की सीमा से बहार निकली है और शहर के रहवास एरिया फिजिकल क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।

आज दोपहर कोठी नंबर 7 के पास बने सरकारी क्वार्टर के पास यह गाय आमजन को दिखी,वन विभाग की टीम ने इस नीलगाया को पकडने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इस मामले में माधव नेशनल पार्क के रेस्क्यू प्रभारी आर के दीक्षित ने बताया कि शिवपुरी की रेस्क्यू टीम से नीलगाय का रेस्क्यू नही हो सका है इसलिए नीलगाय को ट्रैक्यूलाइज किया जाएगा,कूनो से रेस्क्यू टीम निकल चुकी है।