SHIVPURI NEWS - विधायक ने केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के दूसरे चरण का किया शुभारंभ

Bhopal Samachar
दिनारा । दिनारा कस्बे में सोमवार को रेस्ट हाउस पर मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग की केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने कलश यात्रा के साथ किया विधायक श्री खटीक ने कहा की द्वितीय चरण के अंतर्गत लोअर और वृहद परियोजना से करैरा विधानसभा के 75 गांवों को शामिल किया गया ।

जिसमे 32571.19 हेक्टेयर रकवा एवं 14805 परिवारों के खेतो तक पानी पहुंचेगा इस योजना में दिनारा मंडल के पूरे गांव शामिल हुए जिससे दिनारा क्षेत्र के किसानों के खेतों की सिंचाई होगी किसान खुशहाल होगा तो देश समृद्ध होगा और मोदी जी भाजपा सरकार का विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश का सपना पूरा होने जा रहा है विधायक श्री खटीक ने बताया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी मंशानुसार परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है जल्द ही किसान भाइयो को सिंचाई का पानी उनके ही खेत पर माइक्रो पद्धति से पहुचेगा और भाजपा सरकार की जनहितैषी योजना उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि, लाडली बहना योजना,सुकन्या योजना,पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए।

आने वाले समय में भाजपा के साथ रहकर मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करने की बात कही इस मौके पर सिंचाई विभाग के AE साहब,जनपद पंचायत सीईओ ब्रह्मानंद गुप्ता,दिनारा भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव,दिनारा सरपंच प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य नीटू दुबे,अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष रामसिया परिहार , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रणवीर यादव , पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव ,सचिव सुरेश गुप्ता, मंगल सिंह यादव , जगत सिंह यादव , विनोद यादव, दीपू यादव, रूप सिंह यादव , सुरेश शर्मा , साहब सिंह यादव , सौरभ खटीक महामंत्री युवा मोर्चा,अंकुश यादव , थनरा सरपंच छौटू केवट , विशाल केवट सहित मीडियाकर्मी ग्राम की जनता पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।