कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले फोरलेन हाईवे पर स्थित पुल पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार का उडा दिया और मोके से फरार हो गया। इस घटना में युवक के अधिक देर घटनास्थल पर ही पड़े होने के कारण सिर से अधिक ब्लड निकल गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने बच्चो की फीस जमा कराने के लिए बाइक से गुना जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक लाला उर्फ अजय पाल उम्र 40 साल पुत्र ब्रजमोहन सिंह जाट निवासी चक्क मगरौरा थाना इंदार की मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई है। चचेरे भाई मनीष जाट ने बताया कि लाल के बच्चे गुना पढ़ते हैं। बच्चों की फीस जमा करने के लिए सुबह 11 बजे घर से निकला था।
मागरौल ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हेलमेट नहीं होने की वजह से सिर में गंभीर चोट लगने से अजय की मौत हो गई। हाथ व पैर भी टूट गया है। पीएम के वक्त मृतक की जेब से कैश नहीं निकला है।