पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना में बागदौन-मेहदेवा रोड पर स्थित एक मोड़ पर बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना बुधवार रात 8 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में पोहरी नगर के कटरा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक की मौत मौके पर ही गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी के कटरा मोहल्ले में निवास करने वाले सुनील कुशवाह अपने साथी रामजीलाल के साथ छर्च थाना सीमा में आने वाले गांव डोभा मे अपनी रिश्तेदारी में खाना खाने गया था। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद सुनील अपने साथ सहित अपने वाहन बोलेरो पिकअप से लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात लगभग 8 बजे सुनील की बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर बागलौन मेहदेवा गांव की रोड के एक मोड पर पलट गई। इस घटना में सुनील बोलेरो के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।