शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आदर्श नगर में कई माह से सूने पड़े घर के ताले चोरो ने चटका दिए और डेढ़ लाख का माल लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आज हैदराबाद से चलकर घर मालिक पड़ोसियों की सूचना पर शिवपुरी आए और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे रुपेश जोशी पुत्र प्रमोद जोशी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रह रहा है। पिछले 4 माह से उनके आदर्श नगर स्थित मकान में ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों ने दो मकान दिन पहले ही आगजनी की सूचना दी थी।
आज वह हैदराबाद से अपने पिता के साथ शिवपुरी पहुंचा। जहां उसे घर के ताले टूटे हुए मिले साथ ही घर में रखे वर्तनए फ्रिजए वाशिंग मशीन सहित थोड़ा बहुत सोने चांदी के जेवरात अपने साथ ले गए। इस घटना में उसे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने चोरी के मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।