कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस ने सुनाज पंचायत के रोजगार सहायक के साथ हुई अभद्रता और उसके सरकारी लेपटॉप के तोड़ने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और गालीगलौज सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला सोमवार की रात दर्ज कर लिया है।
सुनाज पंचायत के 35 वर्षीय रोजगार सहायक धनपाल पुत्र लालजीराम यादव ने कोलारस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वह बीते रोज सुनाज गांव में अपने ताऊ के लडके राजपाल यादव की ऑनलाइन की दुकान के बाहर खड़ा था और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का कार्य कर रहा था। तभी गांव का आशाराम परिहार आया और मुझसे बोला की मुझे आवास क्यों नहीं मिला तो मैने कहा कि जब बजट आयेगा तो मिल जायेगा तो वह बोला कि तूने मेरा नाम प्रतीक्षा सूची से भी काट दिया है।
इसी बात से भड़ककर आशाराम ने परिहार गालियां देते हुए सरकारी लेपटोप को उठाकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। आशाराम परिहार ने उसे आवास न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी थी। कोलारस थाना पुलिस ने रोजगार सहायक की शिकायत पर आरोपी आशाराम परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।