शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से हैं जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। इससे नाराज होकर पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला का उपचानर जारी हैं।
जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव के रहने वाले अजय आदिवासी ने बताया कि उसके पिता करन आदिवासी रात करीब साढ़े दस बजे शराब पीकर घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मां मितला को शराब के नशे गालियां देना शुरू कर दिया था।
जब मां ने गालियां देने से मना किया तो पिता ने शराब के नशे में चूर होकर मां को बेरहमी से पीट दिया। पिता की मारपीट से नाराज होकर मां घर रखी कीड़े मारने की दवा पी ली थी। रात में मां की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।