शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां फोरलेन हाईवे पर दो बाइक आमने सामने से टकरा गई, इस घटना में एक अधेड़ सहित सो 10वीं कक्षा के छात्र घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिये एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के गढ़ गांव का रहने वाला विक्की धाकड़ अपने रेंजा गांव के रहने वाले विक्की यादव के साथ बदरवास के एक्सीलेंस स्कूल के सेंटर पर 10वीं कक्षा का पेपर देकर बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहे थे।
तभी इसी दौरान बारई गांव के पास उनकी बाइक सामने आ रही बाइक से टकरा गई। इस घटना में दोनों छात्रों के साथ दूसरी बाइक पर सवार खेरू जाटव भी घायल हुआ है। तीनों घायलों को उपचार जिला अस्पताल में जारी है।