शिवपुरी के युवाओं को SBI-BANK ओर IDBI. बैंक में रोजगार का मौका,वेतन 14 से 18 हजार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वावधान में शिवपुरी जिले के 340 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 20 फरवरी को जनपद पंचायत कोलारस और बदरवास, 21 फरवरी को जनपद पंचायत नरवर और पोहरी, 22 फरवरी को जनपद पंचायत पिछोर और खनियाधाना, 23 फरवरी को जनपद पंचायत करैरा और रोजगार कार्यालय शिवपुरी में भर्ती केम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा।

इस हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10वी पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. एवं सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी. वजन 56 किलो से 95 किलो, सीना 80 से 85 से.मी. आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों में 10वी की छायाप्रति, 1 फोटो, आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रु. चयनित उम्मीदवार को क्यूआर कोड से ऑनलाइन जमा करना होगा।

इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जायेगी। जिसमें खजुराहो का मंदिर, चित्तौड़ का किला, सांची का स्तूप, दिल्ली का लाल किला, एस.बी.आई. बैंक, आई.डी.बी.आई. बैंक, झांसी का किला, ग्वालियर का किला, आगरा का ताजमहल में 14 हजार से 18 हजार के मासिक वेतन पर रखा जायेगा।

अन्य सुविधायें पी.एफ., पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा प्रमोशन एवं दो बच्चों की पढ़ाई आई. पी.एस. स्कूल देहरादून में करवा सकते है। आवश्यक जानकारी के लिए मो. 9079850906 एवं 62610 92834 पर तथा वेबसाईट www.ssciindia.com से प्राप्त की जा सकती है।