7 हजार से अधिक सफल एंजियोप्लास्टी करने वाले डॉ पंकज शिवपुरी के चतुर्भुज हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की लाइफ लाइन बन चुका शिवपुरी का चतुर्भुज हॉस्पिटल से शिवपुरी के दिल के मरीजों के लिए गुड न्यूज मिल रही है। 7 हजार से अधिक सफल एंजियोप्लास्टी करने वाले डॉ पंकज शर्मा डी.एम. कॉडियोलॉजी गोल्ड मेडलिस्ट एम्स हॉस्पिटल दिल्ली 24 घंटे अपनी सेवाएं देगें। डॉ पंकज शर्मा के द्वारा शिवपुरी में सेवाएं देने के कारण चिकित्सा विभाग का कार्डियोलॉजिस्ट विभाग का रिक्त स्थान भर गया है।

पाठकों हम बता दे गुना और श्योपुर जिले में भी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं है, इस कारण अब गुना और श्योपुर जिले के मरीजों को इलाज के लिए 200 किलोमीटर की दूर स्थित ग्वालियर की ओर भागना पडता था और कभी कभी इमरजेंसी में यह दूरी मरीज का अंतिम सफर बन जाता था।

शिवपुरी शहर के चतुर्भुज हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को दोपहर में कॉडियोलॉजी विभाग उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के. बी. वर्मा के द्वारा किया गया, जिसमें शिवपुरी शहर के समस्त वरिष्ठ जनरल फिजीशियन उपस्थित रहें।

चतुर्भुज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाते हुए शहर को 24 घण्टे कॉडियोलॉजिस्ट सुविधा उपलब्ध कराई जिसमें डॉ. पंकज शर्मा डी.एम. कॉडियोलॉजी गोल्ड मेडलिस्ट एम्स हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा सेवाएं दी जायेगी।

डॉ. पंकज शर्मा द्वारा सात हजार से ज्यादा सफल एंजियोप्लास्टी की गई है मिली जानकारी के अनुसार डॉ. पंकज शर्मा जी के द्वारा चतुर्भुज हॉस्पिटल में 24 घंटे सेवाएं दी जाएगी, जिसमें उनके द्वारा हृदय रोगियो के लिये इको की जांच, टी.एम.टी. एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी एवं अस्थायी / स्थायी पेस मेकर आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही दिल से संबंधित जटिल बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक किया जायेगा।

कॉडियोलॉजी विभाग के उद्घाटन के दौरान शिवपुरी जिले के वरिष्ठ एम. डी. फिजिशियन डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. सी.एम. गुप्ता, डॉ. पी.एल. गुप्ता, डॉ. पी.डी. गुप्ता, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. सुनील लखेरा, डॉ. लतीफ खान सी.आर.पी.एप. सी.एम. ओ., डॉ. रोशन पाल आई.टी.वी.पी. आदि गणमान्य कार्यक्रम में उपस्थित रहें,इससे पूर्व चतुर्भुज हॉस्पिटल में पिछले 2 साल में एक सैकड़ा सफल सफल एंजियोप्लास्टी ऑपरेशन किए जा चुके है। अब शिवपुरी में डॉ पंकज शर्मा डी.एम. कॉडियोलॉजी गोल्ड मेडलिस्ट का 24 घंटे सेवाएं देने का संकल्प मील का पत्थर साबित होगा।