शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां एक युवक ने शराब के नशे में जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिसके बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल के लिए लेकर निकले, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम शेरगढ़ के रहने वाले राजकुमार लोधी उम्र 25 वर्ष ने बुधवार की रात शराब पीने के बाद घर में रखी चूहे मारने की दवा को का सेवन कर लिया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। तभी परिजन रात के 2 बजे युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।