शिवपुरी। खबर शिवपुरी एसपी आफिस से मिल रही है कि आज एसपी आफिस में एक पीड़िता ने अपने बच्चे को लेकर पहुंची ओर शिकायती आवेदन दिया है कि उसे एक युवक ने तीन साल तक अपने घर में पत्नी की तरह रखा। इस रिलेशन में एक पुत्र का भी जन्म हुआ है। अब मेरे पति का मेरे से मन भर गया उसने मुझे घर से निकाल दिया है।
महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई और बच्चों के पालन पोषण के लिए युवक से खर्चे के रुपए दिलाए जाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार दौरानी गांव की रहने वाली महिला ने बताया तीन साल पहले जाखनौद गांव के अरविंद जाटव से उसकी मुलाकात हुई जिसके बाद अरविंद ने उसे पत्नी बना कर अपने साथ रख लिया इस दौरान उसे एक बच्चा भी हुआ जो अब डेढ़ साल का है।
महिला ने बताया कि अरविंद जाटव ने उसकी मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब दूसरी औरत ले आया है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और बच्चे के पालन पोषण के लिए खर्चे के रुपए दिलाए जाने की मांग की है।