SHIVPURI NEWS - रमेश खटीक के लिए 17 वां राउंड बना संजीवनी,अपने ही क्षेत्र से हार गए भाजपा प्रत्याशी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम बड़ा ही रोचक रहा है। या यूँ कह लो हर राउंड में रोचकता बनी रही है। एक से बीस राउंड की बात करे तो 16 वे राउंड तक कांग्रेस के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव को 79683 वोट प्राप्त हो चुके थे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश खटीक 79278 मत मिले थे इस प्रकार प्रागीलाल जाटव मात्र 405 मतो से आगे थे।

17वां राउंड बना रमेश खटीक को संजीवनी

इस चुनाव परिणाम को 17वां राउंड की बात करे तो बीजेपी के रमेश खटीक को 6387 वोट मिले और कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव को 4737 मत प्राप्त हुए इस राउंड में रमेश खटीक को सबसे बड़ी लीड 2100 वोटो की मिली। यह से रमेश खटीक 1245 वोटो से आगे हो गए। इसके बाद 18वें राउंड में रमेश खटीक ने 1700 वोटो की फिर बढ़त हासिल की ओर 19 राउंड में 758 वोटो से बढत रमेश खटीक को जीत मिली। अगर इस रिजल्ट के परिणाम की बात करे तो 17 एवं 18 और 19 वें राउंड में रमेश खटीक को आगे कर दिया।

टोटल 20 राउंड: 12 राउंड रमेश जीते-वही 8 प्रागी जीते

करैरा के इस चुनाव परिणाम की बात करे तो 20 में से 12 राउंड रमेश खटीक जीते है और 8 राउंड के चुनाव परिणाम में प्रागीलाल जाटव विजयी हुए है,प्रागीलाल जाटव पहला,दूसरा राउंड में आगे हो गए थे,उसके बाद तीसरे राउंड में रमेश खटीक ने जीता था लेकिन मात्र 211 वोटो से चौथा और पांचवा राउंड में फिर प्रागीलाल बढत बनाकर चले थे,छठवां,सातवां और आठवां राउंड रमेश खटीक के नाम रहा,लेकिन इन राउंड में रमेश खटीक मामूली बढ़त बना रहे थे।

वही इस परिणाम का 9वां राउड प्रागीलाल का सबसे बड़ी बढ़त मिली थी इस राउंड में प्रागीलाल जाटव 1711 वोटो से आगे थे। दसवा राउंड भी प्रागीलाल जाटव के नाम रहा। अगर ग्यारहवें और बारहवें राउंड में रमेश खटीक आगे रहे। इस परिणाम के 13वां राउंड में प्रागीलाल जीते थे। इसके बाद 14 वे राउंड के बाद लगातार 19वं राउंड तक रमेश खटीक जीते थे। इस राउंड के 17 वे राउंड में रमेश खटीक इस चुनाव के परिणाम में आगे हो चुके थे। 17वं राउंड में सबसे बड़ी लीड 2100 वोटो की मिली वही सबसे कम लीड वाला राउंड 15वां रहा जिसमे वह 59 वोटो से आगे रहे।

अगर प्रागीलाल जाटव की बात करे तो प्रागीलाल जाटव को 9वें राउंड में सबसे बड़ी लीड 1711 वोटों की मिली वही सबसे कम लीड वाले राउंड की बात करे तो 20वां राउड रहा जो 278 वोटो से आगे रहे।

इस चुनाव में भाजपा को ईवीएम मशीन 98929 वोट प्राप्त हुए वही पोस्टल वोट की बात करे तो 375 वोट मिले कुल मिलाकर 99304 मत प्राप्त हुए है। वही कांग्रेस की बात करे तो ईवीएम मशीन से 95479 वोट और 722 पोस्ट वोट मिले मिलाकर 96201 वोट मिले है। इस प्रकार 3103 वोटो से भाजपा के रमेश खटीक को जीत मिली है। अगर प्रतिशत की बात करे तो भाजपा को 49.11 प्रतिशत मत मिले है और कांग्रेस को 47.58 प्रतिशत मत मिला है। इस चुनाव में 10 प्रत्याशी खड़े हुए थे,जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 1729 वोट मिले है बाकी 7 प्रत्याशियों से नोटा को सबसे अधिक मत 1683 मिले है इसमें सबसे बडी बात यह है कि 7 कर्मचारियों ने नोटा को वोट किया है।

मगरौनी की पोलिंग से हारे रमेश खटीक,दिनारा ने जिताया

इस चुनाव के परिणाम की समीक्षा में पहले राउंड में मगरौनी बेल्ट की वोटों की गिनती हुई थी। पहले राउंड में रमेश खटीक से आगे प्रागीलाल जाटव रहे थे। सीधे शब्दों में लिखे तो मगरौनी क्षेत्र जो भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक का गृह क्षेत्र है उसमें हारे है। वही सिरसौद से लेकर दिनारा बेल्ट जो इस चुनाव में 17 वे से लेकर 19 राउंड में गिनती मे आए है वहां से बढ़त मिली है जो इस चुनाव की जीत का कारण बना है।