शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे बहू बेटा ने हमारी डरेक्ट लाइट जोड़ ली थी, तो मैंने मना किया तो मुझे और मेरे पति व बेटी को खींचकर मारा, जिसके बाद मैं देहात थाना शिकायत करने पहुंची, लेकिन देहात थाना पुलिस ने कहा कि तुम उन्हें मारकर आओ या तुम मरकर आओ।
जानकारी के अनुसार निवासी नीलगर चौराहा शिवपुरी की रहने वाली गुड्डी पत्नी दयाराम डाण्डे उम्र 50 साल ने बताया कि मैंने 20 नवंबर 2023 को शाम के करीब 5:30 बजे की बात होगी, मेरी बहू राधा डाण्डे ने लाईट से हीटर चला रही थी। मैंने यह सब देखा तो उसे मना किया कि मेरी लाईट फाल्ट हो जायेगी।
इसीलिए मैंने उससे कहा कि तुम लाइट से हीटर चला रही हो मेरी लाईट फाल्ट हो जायेगी तो, इसी बात को लेकर बहूु राधा मुझे गालियां देने लगी। मैंने गालियां देने से मना किया तो वह मेरी साथ मारपीट करने लगी। और उसके साथ अंकेत, मनोज भी मारपीट करने लगे। और बीच बचाव में मेरी बेटी और पति आये तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। यह पूरी घटना आसपास के लोगों ने देखी हैं।
जिसके बाद मैं शिकायत लेकर देहात थाना पहुंची, और पूरी घटना मैंने पुलिस को बताई तो पुलिस वाले मुझसे कहने लगे कि पहले तुम उन्हें मारकर आओ या मरकर आओ। जिसके बाद मेरी पुलिस से उम्मीद सी टूट गई, तथा मैं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और पूरी घटना बताई जिसके बाद मुझे आश्वासन दिया गया की तुम्हारी सुनवाई जल्द होगी।