SHIVPURI NEWS - दिव्या कृषि सेवा केंद्र का मालिक SDM को देखते ही फरार, पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar
पोहरी। ज्यादा रेट पर किसानों को खाद बेचने की शिकायत पर पोहरी एसडीएम जांच करने दुकान पर पहुंच गए। लेकिन भनक लगते ही व्यापारी खाद की दुकान बंद करके भाग खड़ा हुआ। किसान की शिकायत पर एसडीएम ने पंचनामा बनवाया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पोहरी में दिव्या कृषि सेवा केंद्र पर किसानों को ज्यादा रेट पर खाद बांटी जा रही थी। सूचना मिलने पर एसडीएम शिवदयाल धाकड़ रविवार को पहुंच गए। लेकिन एसडीएम के पहुंचने से पहले ही व्यापारी दुकान बंद करके भाग निकला।

एसडीएम पहुंचे तो किसान नरेश धाकड़ ने ज्यादा रेट पर खाद मिलने की शिकायत की। एसडीएम ने किसान की शिकायत के आधार पर मौके पर पंचनामा बनवाया है। मामले में प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। दुकान बंद कर देने से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे थे। इसलिए किसानों को मार्केटिंग सोसायटी के गोदाम से खाद बंटवाया गया है। किसानों को यूरिया 1600 रुपए और 400 रुपए में बेचे जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।