शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायश्री गांव की रहने वाली एक महिला को उसने पति ने संतान न होने पर घर से बहार निकाल दिया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायश्री गांव में रहने वाली विवाहिता ने एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन लगाते हुए बताया कि उसकी शादी एक साल पहले फतेहपुर निवासी प्रिंस कुशवाह के साथ हिन्दू रीति रिवाज व राजी खुशी से हुई थी।
पीड़ित ने बताया कि शादी के कुछ महीनों के बाद ही ससुराल जनों ने अनुचित व्यवहार करना प्रारम्भ कर दिया था। व संतान न होने के ताने देने लगे। इसके बाद जब सावन आया तो पति ने उसे उसके मायके छोड दिया था।
लेकिन अब न तो पति लेने आ रहा है। और न ही ससुराल में किसी मायके वाले को आने दे रहा है। पति का कहना है कि मेरे माता पिता तुझे घर में नहीं रखना चाहते है। पीड़ित ने ससुराल वालों और पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।