शिवपुरी। चुनाव के दौरान मैदान में उतरने वाले विधायक पद के प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम सीमा निर्वाचन आयोग ने 40 लाख तय की है और प्रत्याशी के हर छोटे-बड़े खर्च पर नजर रखने के लिए व्यय समिति व निगरानी समितियां गठित हो चुकी हैं।
इतना ही नहीं, प्रचार के दौरान नेताजी के द्वारा पहनी जाने वाली फूल माला, ढोल-ताशे, सोफा, लग्जरी कारों से लेकर बैनर पोस्टर की दरें तय कर दी गई हैं और टीमें हर प्रत्याशी के पाई-पाई का हिसाब रखेंगी।
चुनाव प्रत्याशी घोषित होते ही टीमें तो खर्च पर नजर रखेंगी ही, साथ ही प्रत्याशी को भी अपने हर खर्च का ब्यौरा रखना होगा और मतदान से पूर्व तीन निर्धारित चरणों में उसे तब तक हुए खर्च की रिपोर्ट व्यय समिति को प्रस्तुत करनी होगी। ऐसा न करने पर या गलत जानकारी देने पर निर्वाचन नियमों के मुताबिक प्रत्याशी पर अयोग्य होने की कार्रवाई तक की जा सकती है।
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के प्रचार के दौरान उपयोग में आने वाली विभिन्न सामग्री की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। विधानसभा में प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख है। चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए दल भी गठित किए गए हैं।
-एलएस अलपुरिया, नोडल अधिकारी
यह है चुनाव खर्च की रेट लिस्ट
माइक सेट 800 रूपए प्रति नग
जनरेटर 2000 रूपए
रूम हीटर 200 रु
टेंट सादा 08 रु. प्रति वर्ग फीट
स्टेज 35 रु. प्रति वर्ग फीट
तोरण गेट बड़ा पांच हजार रु. नग
हैलोजन 50 रु. प्रति नग
कुर्सी वीआईपी 20 रु. प्रति नग
सोफा महाराजा 800 रु. प्रति नग
चिलम भोंपू 100 रु. प्रति नग
बैनर 200 रुपये मीटर
झंडा बड़ा 80 रुपये नग
पेमप्लेट सिंगल कलर 300 रुपये प्रति हजार
होडिंग छह रुपये वर्ग फीट 4000 रु प्रति हजार
पोस्टर 4000 रू प्रति हजार
कटआउट लकड़ी 130 रुपये प्रति नग
प्रिंट टी-शेट 100 रुपये प्रति नग
पानी टैंकर 400 रुपये प्रति टैंकर
ढोल दो आदमी 800 रुपये प्रति दो घंटे
बैंड 16 आदमी आठ हजार प्रति दो घंटा
डीजे साउंड पांच हजार रुपये
घोड़ा बग्गी 4000 रुपये प्रतिदिन
घोड़ा 1500 रुपए प्रतिदिन
पटाखा लड़ी 500 रुपये
माला छोटी 10 रुपये प्रति नग
बड़ी माला 50 रुपये प्रति नग
स्वागत हार एक हजार रु. नग
बुके 200 रुपये नग
लंच पैकेट वीआइपी 150 रुपये नग
समोसा कचौड़ी आठ रुपये नग
बूंदी लड्डू 200 रुपये किलो
गुलाब जामुन 15 रुपये नग
चाय 10 रुपये कप
सड़क कार दो हजार रुपये प्रतिदिन
सफारी इनोवा 2500 रुपये प्रतिदिन
मोटर सायकल 500 रुपये प्रतिदिन
बस 40 सीटर 3500 रुपये प्रतिदिन
एसी रूम 3500 रुपये प्रतिदिन
इतना ही नहीं, प्रचार के दौरान नेताजी के द्वारा पहनी जाने वाली फूल माला, ढोल-ताशे, सोफा, लग्जरी कारों से लेकर बैनर पोस्टर की दरें तय कर दी गई हैं और टीमें हर प्रत्याशी के पाई-पाई का हिसाब रखेंगी।
चुनाव प्रत्याशी घोषित होते ही टीमें तो खर्च पर नजर रखेंगी ही, साथ ही प्रत्याशी को भी अपने हर खर्च का ब्यौरा रखना होगा और मतदान से पूर्व तीन निर्धारित चरणों में उसे तब तक हुए खर्च की रिपोर्ट व्यय समिति को प्रस्तुत करनी होगी। ऐसा न करने पर या गलत जानकारी देने पर निर्वाचन नियमों के मुताबिक प्रत्याशी पर अयोग्य होने की कार्रवाई तक की जा सकती है।
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के प्रचार के दौरान उपयोग में आने वाली विभिन्न सामग्री की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। विधानसभा में प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख है। चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए दल भी गठित किए गए हैं।
-एलएस अलपुरिया, नोडल अधिकारी
यह है चुनाव खर्च की रेट लिस्ट
माइक सेट 800 रूपए प्रति नग
जनरेटर 2000 रूपए
रूम हीटर 200 रु
टेंट सादा 08 रु. प्रति वर्ग फीट
स्टेज 35 रु. प्रति वर्ग फीट
तोरण गेट बड़ा पांच हजार रु. नग
हैलोजन 50 रु. प्रति नग
कुर्सी वीआईपी 20 रु. प्रति नग
सोफा महाराजा 800 रु. प्रति नग
चिलम भोंपू 100 रु. प्रति नग
बैनर 200 रुपये मीटर
झंडा बड़ा 80 रुपये नग
पेमप्लेट सिंगल कलर 300 रुपये प्रति हजार
होडिंग छह रुपये वर्ग फीट 4000 रु प्रति हजार
पोस्टर 4000 रू प्रति हजार
कटआउट लकड़ी 130 रुपये प्रति नग
प्रिंट टी-शेट 100 रुपये प्रति नग
पानी टैंकर 400 रुपये प्रति टैंकर
ढोल दो आदमी 800 रुपये प्रति दो घंटे
बैंड 16 आदमी आठ हजार प्रति दो घंटा
डीजे साउंड पांच हजार रुपये
घोड़ा बग्गी 4000 रुपये प्रतिदिन
घोड़ा 1500 रुपए प्रतिदिन
पटाखा लड़ी 500 रुपये
माला छोटी 10 रुपये प्रति नग
बड़ी माला 50 रुपये प्रति नग
स्वागत हार एक हजार रु. नग
बुके 200 रुपये नग
लंच पैकेट वीआइपी 150 रुपये नग
समोसा कचौड़ी आठ रुपये नग
बूंदी लड्डू 200 रुपये किलो
गुलाब जामुन 15 रुपये नग
चाय 10 रुपये कप
सड़क कार दो हजार रुपये प्रतिदिन
सफारी इनोवा 2500 रुपये प्रतिदिन
मोटर सायकल 500 रुपये प्रतिदिन
बस 40 सीटर 3500 रुपये प्रतिदिन
एसी रूम 3500 रुपये प्रतिदिन