SHIVPURI NEWS - करैरा से घर से गायब हुई 17 साल की किशोरी, अभिषेक पर भगाने का आरोप

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा के खड़ीचा गांव से 17 साल 6 माह की नाबालिग लड़की लापता हो गई है। राजपुर गांव का युवक बहला फुसलाकर बाइक से भगाकर ले गया है। करैरा थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक चाचा करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि वह 15 अक्टूबर की शाम 4 बजे खेत पर चला गया था। रात 8 बजे भतीजे ने बताया कि बहन घर पर नहीं है। गांव के धर्मेंद्र रावत ने बताया कि तुम्हारी भतीजी को अभिषेक जाटव निवासी राजपुर के साथ बाइक पर जाते देखा है। चाचा का कहना है कि युवक बहला फुसलाकर मेरी भतीजी को अगवा करके ले गया है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
G-W2F7VGPV5M