28 june 09
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फतेहपुर रोड पर स्थित सचिव राघवेंद्र लोधी के घर में हुए थिंक गैस की पाइप लाइन के कारण रिसाव के कारण ब्लास्ट हो गया था। ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि इसमें मकान की छत तक उड गई थी। इस घटना में चार लोग घायल हुए थे। जिनमें से 3 लोगों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। इसमें एक घायल की मौत होने की खबर मिल रही है।
जैसा कि विदित है कि सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले फतेहपुर रोड पर 21 जून की शाम सचिव राघवेंद्र लोधी के घर में थिंक गैस की पाइप लाइन के रिसाव के कारण घर में ब्लास्ट हुआ था इस घटना में सचिव राघवेंद्र लोधी उम्र 43 इनकी पत्नी रानी लोधी उम्र 38 साल बेटी काव्या उर्फ अंजलि उम्र 17 साल और घर में आए मेहमान बनकर आए उज्ज्वल भार्गव घायल हो गए थें
इन घायलों में से सचिव राघवेंद्र लोधी की कल देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेहतर इलाज के लिए करवाया था दिल्ली रेफर
जानकारी मिल रही है कि इस ब्लास्ट में सचिव राघवेंद्र लोधी 80 प्रतिशत तक झुलस गए वहीं उनकी पत्नी राधा लोधी 90 प्रतिशत जल गई वही बेटी काव्या 40 प्रतिशत जली है,उज्जवल भार्गव को भी आग ने घेर लिया था वह भी घायल हुए है। इस घटना के बाद करैरा के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन हुआ था,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा ने इन घायलों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की थी। इस चर्चा के बाद इन घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था,लेकिन राघवेंद्र लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई वही उनकी पत्नी की हालत भी नाजुक बनी हुई है,बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17 साल की काव्या लोधी खतरे से बहार है वह उज्जवल भार्गव का इलाज ग्वालियर में चल रहा है वह लगातार स्वस्थ हो रहे हैं
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फतेहपुर रोड पर स्थित सचिव राघवेंद्र लोधी के घर में हुए थिंक गैस की पाइप लाइन के कारण रिसाव के कारण ब्लास्ट हो गया था। ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि इसमें मकान की छत तक उड गई थी। इस घटना में चार लोग घायल हुए थे। जिनमें से 3 लोगों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। इसमें एक घायल की मौत होने की खबर मिल रही है।
जैसा कि विदित है कि सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले फतेहपुर रोड पर 21 जून की शाम सचिव राघवेंद्र लोधी के घर में थिंक गैस की पाइप लाइन के रिसाव के कारण घर में ब्लास्ट हुआ था इस घटना में सचिव राघवेंद्र लोधी उम्र 43 इनकी पत्नी रानी लोधी उम्र 38 साल बेटी काव्या उर्फ अंजलि उम्र 17 साल और घर में आए मेहमान बनकर आए उज्ज्वल भार्गव घायल हो गए थें
इन घायलों में से सचिव राघवेंद्र लोधी की कल देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेहतर इलाज के लिए करवाया था दिल्ली रेफर
जानकारी मिल रही है कि इस ब्लास्ट में सचिव राघवेंद्र लोधी 80 प्रतिशत तक झुलस गए वहीं उनकी पत्नी राधा लोधी 90 प्रतिशत जल गई वही बेटी काव्या 40 प्रतिशत जली है,उज्जवल भार्गव को भी आग ने घेर लिया था वह भी घायल हुए है। इस घटना के बाद करैरा के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन हुआ था,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा ने इन घायलों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की थी। इस चर्चा के बाद इन घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था,लेकिन राघवेंद्र लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई वही उनकी पत्नी की हालत भी नाजुक बनी हुई है,बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17 साल की काव्या लोधी खतरे से बहार है वह उज्जवल भार्गव का इलाज ग्वालियर में चल रहा है वह लगातार स्वस्थ हो रहे हैं
ब्लास्ट बना था अबूझ पहेली-लेकिन थिंग गैस अथॉरिटी पर होगा मामला दर्ज
इस ब्लास्ट के बाद कहा जा रहा था कि सिलेंडर फटने के बाद ब्लास्ट हुआ,फिर एसी के कंप्रेशर फटने के बाद इस ब्लास्ट का कारण बताया था। लेकिन सुबह जब प्रशासन की टीम जांच करने पहुंची तो सिलेंडर सही सलामत मिला वही एसी का कंप्रेसर भी नहीं फटा था। इस ब्लास्ट की जांच करने गैल इंडिया की एक जांच टीम भी इस मकान में जांच करने आई थी,हालांकि जांच टीम ने अभी स्पष्ट नहीं किया था कहा था कि मौका मुआयना बारीकी से किया है जांच रिर्पोट बनाकर देंगें,लेकिन घटना से पहले जमीन से आग निकली थी,उसके बाद यह ब्लास्ट हुआ था। सूत्रो का कहना है कि यह ब्लास्ट थिंक गैस की पाईप लाइन में से गैस के रिसाव के कारण यह ब्लास्ट हुआ है इस कारण थिंक गैस अथॉरिटी पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज हो सकता है।