बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से मिल रही हैं जहां बीते मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार प्लैटिना बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर में जा भिड़ी जिसके चलते राहगीर सहित बाइक चालक और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए घोयलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम खांदी के रहने वाले बल्लू आदिवासी और पत्नी सकीना आदिवासी अपने घर से कहीं जाने के लिए निकले ही थे। तभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने बाइक अनियंत्रित होकर राहगीरों में जा भिड़ी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी हैं।