शिवपुरी। शिवपुरी शहर में थीम रोड पर स्थित संतुष्टि कॉलोनी के सामने शिव लोक धाम में 12 ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराने का लक्ष्य रखा है आश्रम की समिति ने। शिव लोक धाम का निर्माण पिछले 10 साल से चल रहा हैं मंदिर का स्ट्रक्चर अभी खडा हो चुका है। मंदिर की परिकल्पना भव्य और विशाल है,मंदिर के आकार का निर्माण शिव की पिंडी जैसा है।
शिव लोक धाम आश्रम समिति ने अपनी महिला इकाई का अध्यक्ष सर्वसम्मति से श्रीमती सीमा रघुवंशी को बनाया है। सीमा रघुवंशी ने कहा कि शिव की पुरी शिवपुरी में शिव लोक धाम मंदिर का निर्माण पिछले एक दशक से चल रहा है। इस आश्रम की नींव 2010 में रखी गई थी। शहर की थीम रोड संतुष्टि कॉलोनी के सामने इस विशाल मंदिर में एक विशाल परिकल्पना के साथ शुरू किया गया है।
इस मंदिर का निर्माण शिव की पिंडी के आकार का किया गया है। इस मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। यह शिवपुरी है अर्थात शिव की पुरी है इस कारण यहां 12 ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए।
मुझे समिति ने महिला इकाई का अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है यह भगवान भोलेनाथ की कृपा है कि में इस निर्माणाधीन मंदिर मे अपना समय दान और श्रमदान कर सकू। इस मंदिर के निर्माण में लाखों रुपए का खर्च होना है। हमारा मानना है कि हम शिवपुरी के निवासी है और भगवान भोलेनाथ के शिव लोक धाम के लिए हमें दान करना चाहिए।
मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी इस मंदिर के निर्माण के लिए धन एकत्रित करना। मेरी टीम शिवपुरी के प्रत्येक घर में जाऐगी और दान एकत्रित करेंगी। हम शिवपुरी के वासी है हमे शिवलोक धाम के लिए कुछ ना कुछ राशि दान करनी चाहिए हैं,हम चाहते है कि शिवपुरी का प्रत्येक घर इस मंदिर के निर्माण के लिए धन का दान करे चाहे वो प्रति व्यक्ति एक रूपया क्यो ना हो। इससे हमारी आस्था इस शिव लोक धाम से जुडेंगी।