शिवपुरी। टीवी पर चलने वाला विज्ञापन गर्मी में सर्दी का अहसास ठंडा ठंडा कूल कूल अवश्य आपने देखा होगा,कुछ ऐसा ही मौसम शिवपुरी जिले का है। मई के माह में जहां दोपहर के 11 बजे ही धूप बहार निकलने की परमिशन नही देती थी,लेकिन इस बार की मई में सर्दी का अहसास दे रही है।
शिवपुरी में शहर में अंचल में कई जगह बारिश होने की खबर मिल रही है। रात भर हुई बारिश के चलते निचली बस्तियों सहित कॉलोनियों की सड़कों पर हल्की जलभराव की भी स्थिति बन गई। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है साथ ही रफ़्तार से सर्द तेज हवाएं चल रही है। जिससे फिलहाल गर्मी का मौसम सर्दी में तब्दील हो गया है।
मौसम विभाग ने शिवपुरी जिले में एक बार फिर यलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में शिवपुरी जिले में 21 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
आज न्यूनतम पारे की शुरुआत 20 डिग्री सेल्सियस से हुई वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। संभवत कई वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि अंचल में मई माह में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हो। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है।
आमजन शिवपुरी के मौसम का तुलना शिमला से कर रहे ना ही गर्मी है और ना ही सर्दी है खुशनुमा मौसम है। अचानक मौसम करवट लेने के कारण गति पकड चुके कूलर और एसी का कारोबार औधें मुहं गिर चुका है। व्यापारियो का कहना है कि आधे अप्रैल से कूलरो की ब्रिक्री शुरू होती हैं और आधे मई तक चलती है लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण सीजन चौपट हो रहा है।