SHIVPURI NEWS- नही तपे नौतपे: पश्चिम के आए बादलों के कारण आज और कल में हो सकती है बारिश

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जेठ का महिना चल रहा है जेठ माह की दशमी तिथि है एक कहावत है कि जेठ जैसी गर्मी पड रही है क्यो कि जेठ के माह में ही नौतपे के दिन आते है। नोतपे के विषय में कहा जाता है कि जेठ के माह में पडने वाले नौतपे के दिनो में वर्ष मे सबसे अधिक गर्मी वाले दिन होते है सूर्य देव अपना रौद्र रूप दिखाते है और पृथ्वी ओर समुद्र से वाष्पीकरण होता है यह वाष्पीकरण वर्षा कराने के लिए आवश्यक है,लेकिन इस बार नौतपे नही तपे है। नौतपे दिन दिन से आए है गर्मी नही ठंडक लेकर आए है।


चार दिन लगातार आसमान में बादल होने के बाद नौतपे का पांचवां दिन सोववार भी नहीं तपा। रविवार की तरह सोमवार को भी बादलों की वजह से अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले चार दिन भी तापमान बढ़ने के आसार नहीं है। क्योंकि सोमवार को नया पश्चिमी बन गया है जिससे 30 और 31 मई को फिर से बारिश के आसार हैं।

मई के 29 दिनों में अधिकतम तापमान 16 दिन 40 डिग्री सेल्सियस पार रहा। जबकि 13 दिन तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। मौसम को देखते हुए मई के अगले 2 दिन भी तापमान बढ़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 1 से 8 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। फिर 9 मई से लगातार पारा 40 डिग्री पार रहा जो नौतपे के पहले ही दिन 25 मई को 40 डिग्री से फिर नीचे चला गया।

जानकारी के मुताबिक 1 मई को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस था और 8 मई को 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। फिर 9 मई को पारा 40 डिग्री पार चला गया और लगातार 24 मई तक पारा चढ़ा रहा। 24 मई को अधिकतम पारा 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 मई की रात आंधी व बूंदाबांदी के कारण 25 मई को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। उसके बाद पारा लगातार नीचे चल रहा है।

बारिश के बाद न्यूनतम पारा भी 24 घंटे में 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे आया

शिवपुरी शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस था। रविवार की सुबह बारिश व दिन भर बादल छाए रहे। वातावरण में ठंडक रही और रात में बादल छंट गए। इस कारण 24 घंटे में न्यूनतम पारा भी 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है।

मार्च में फसलें खराब, अप्रैल में भी 8 दिन गर्मियां रहीं, 72.4 मिमी बारिश
मौसम फिर खराब हुआ और तापमान 40 डिग्री के नीचे चला गया। यानी अप्रैल में 22 दिन गर्मी नहीं पड़ी। बता दें कि 1 मार्च से 29 मई तक शिवपुरी जिले में सामान्य बारिश 15.2 मिमी की जगह 72.4 मिमी हो गई है।
G-W2F7VGPV5M