SHIVPURI NEWS- ITBP करैरा: पांच हजार मीटर की दौड़ 18 मिनिट 42 सैकेंड में, ललित मोहन उप्रेती ने

करैरा।
आइटीबीपी आरटीसी करैरा ने पांच हजार मीटर दौड़ का फाइनल आयोजित किया गया। इस इंटर प्लाटून रेस प्रतियोगिता में कुल 275 नए भर्ती कांस्टेबल में से 12 सर्वश्रेष्ठ एथलीटों ने भाग लिया। ( shivpuri news today )

फाइनल रेस में रिक्रूट ललित मोहन उप्रेती ने 18 मिनट 42 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। पिछले हफ्ते वह तीन हजार मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे थे। डेढ़ हजार मीटर और तीन हजार मीटर की रेस में विजेता रहे रिक्रूट राजेश कुमार ने पांच हजार मीटर दौड़ 18 मिनट 45 सेकंड में पूरी की और दूसरे स्थान पर रहे। रिक्रूट भवानी भकाल तीसरे स्थान पर रहे। रंगरूटों ने विजेताओं को अपने कंधों पर उठा लिया और अपनी पलटनों की जीत का जश्न मनाया।

डीआइजी सुरिंदर खत्री ने रंगरूटों के प्रयासों की सराहना करते हुए विजेताओं को 18 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने के लिए प्रेरित किया। डीआइजी संस्थान के पीटी विंग के प्रयासों की भी सराहना की जिसका नेतृत्व कंपनी कमांडर शिवचरण कर रहे हैं।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए