कोलारस। खबर कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले गांव गौंधरी से मिल रही है कि गांव में रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि विवाहिता अपने 2 बच्चों के साथ सोने गई थी। विवाहिता के मायके पक्ष का कहना है कि बेटी को मारकर लटका दिया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार विनीता पत्नि गोविंद गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी गौधारी अपने कमरे में 2 बच्चे के साथ सोने गई थी,पति दूसरे कमरे में सो रहा था अचानक रात में 3 माह का बेटा रोने लगा। पति ने बेटे को रोना सुन कमरे में आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नि साडी का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी मिली थी।
मृतिका के भाई फूलसिंह गोस्वामी का आरोप है कि आरोपी ससुराल जन उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर लाश को टांगा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए