SP के दरबार में लगाई गुहार, सचिव ने खुद लेपटोप फोड़ कर दर्ज करा दिया झूठा केस- Shivpuri News


शिवपुरी।
गांव में लाड़ली वहना योजना के तहत चल रही सरकारी प्रक्रिया में सरपंच सचिव सहित सरपंच को ओपरेट करने वाले दबंगो पर भेद भाव के आरोप अब अत्याचार तक जा पहंुचे है ताजा मामला रन्नौद क्षेत्र के इचौनिया पंचायत का है जहां के एक धाकड़ समूदाय के परिवार ने एसपी जनसुनवाई द्वारा गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार गांव के सरपंच लल्ली राम आदिवासी को ओपरेट करने वाले नरेन्द्र तोमर, सचिव गोवरधन कुशवाह ने उनके साथ लाड़ली बहना के फार्म भरने में भेद भाव किया ये लोग गांव कि दूसरी महिलाओं के तो घर घर जा कर फार्म भर रहे थे जब हमने भी ऐसा करने को कहा तो इन्होने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि तुम्हे पंचायत भवन पर ही आना होगा

इस भेद भाव के विरोध पर इन लोगो ने मारपीट शुरू कर दी, कुल्हाढ़ी तक से हमला किया और झूटा फंसाने के लिए सचिव ने खुद लेपटौप फोढ़ दिया। इस हमले में हमें गंभीर चोटे आई हैं। रन्नौद पुलिस ने आरापियो पर कोई कार्यवाही नहींे कि उल्टा हम पर हि मुकदमा लाद दिया हमने गुहार लगाई है कि दुवारा से मेडिकल कराया जाये और आरोपियो पर उसके अनुसार कठोर कार्यवाही हो

कुए में डाला कीटनाशक

पीढ़ेत पक्ष का यह भी आरोप है कि घटना के बाद से लगातार आरोपी राजी नामे का दवाव वना रहे है जब हमने मना किया तो वीते रोज हमारे कुए में ओइल भूसा व कीटनाशक डाल दिया जिस्से पीने के लिये पानी तक उपल्वध नहीं हो पा रहा हैं।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए