SHIVPURI NEWS- JCI डायनामिक कोई भूखा न रहे अभियान के तहत किया गया खिचड़ी का वितरण

Bhopal Samachar
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के उद्देश्य कोई भी भूखा ना रहे के तहत दान स्वरूप जिला मुख्यालय शिवपुरी के विष्णु मंदिर में गरीब, बेसहारा, निर्धन निराश्रितों को खिचड़ी का वितरण किया गया।

इस दान रूपी सेवा कार्य की पहल जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल की रही जिन्होंने संस्था के उद्देश्यों को लेकर सभी से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया जिसके तहत स्थानीय विष्णु मंदिर परिसर में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था के द्वारा अप्रैल माह में यूएनएसडीजी (गोल जीरो हंगर) दान के तहत खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम भगवान को भोग अर्पित किया गया, उसके बाद सभी गरीब असहाय लोगों को एवं मंदिर में आने जाने वाले सभी दर्शनार्थियों को सदस्यों द्वारा खिचड़ी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जेएमएम अनु मित्तल, आईपीपी जेएफएम किरण उप्पल, सचिव एचजीएफ कविता अरोरा, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, उपाध्यक्ष एचजीएफ पिंकी गोस्वामी, एचजीएफ साधना शर्मा, जेसी सोनलता गौड़, जेसी शिल्पा दुबे, जेसी मोनिका तोमर, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी आशना हरियाणी, जेसी रेनू अवस्थी, जेसी रितु चान्ना सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

इस सेवा कार्य के तहत विष्णु मंदिर में जेसीआई डायनेमिक संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा मिलकर खिचड़ी तैयार की गई और सभी निर्धन, निराश्रितों को अपने हाथों से परोसकर वितरण किया गया।
G-W2F7VGPV5M