SHIVPURI NEWS- आवारा चीता लांघ गया सिंध नदी को,रहवासी क्षेत्र मे अब पवन, चीता की चिंता,लेकिन हठयोग पर अडे CCF

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क की सीमा का लांघ कर बीते 16 अप्रैल से शिवपुरी में अपना डेरा जमाए आवारा चीता ओवान का आज शिवपुरी जिले में सातवां दिन है। आज शनिवार को आवारा ओवान की लोकेशन करमई गांव में मिली है। आवारा ओवान आज रात सिंध को पार कर गया,शुक्रवार के दिन ओवान डबिया खुटेला क्षेत्र में था। आवारा ओवान के कदम आगे की ओर चल रहे है वहां पीछे की ओर नहीं लौट रहा है। 

अव ओवान माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर सामान्य वन मंडल की सीमा में बीते रोज से पहुंच चुका है। जहां उसके वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाए थे। आवारा ओवान ने सामान्य वन मंडल में ग्रामीणों के पशुधन का शिकार किया था। आवारा चीता ओवान जो अब पवन के नाम से पुकारा जा रहा है उसकी सुरक्षा लेकर सवाल खडे हो रहे है। चीता माधव नेशनल पार्क से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच चुका है। बीते रोज सुरवाया में चीते ने एक गाय का शिकार किया था। इसके बाद वह डबिया खुटेला क्षेत्र में पहुंच चुका था। आज चीते की लोकेशन अमोला सबरेंज की करमई के जंगल में है

आगे बढ़ रहे है चीते के कदम, सिंध नदी को किया पार

पिछले 7 दिनों से चीता ओवान के कदम आगे की ओर बढ रहे है। श्योपुर के कूनो से चला चीता ओवान बैराड़ क्षेत्र से सतनवाड़ा रेंज उसके बाद माधव नेशनल पार्क से निकलकर सुरवाया क्षेत्र से होते हुए सिंध नदी को पार करते हुए पिछोर क्षेत्र के खोड क्षेत्र की ओर बढ रहा है। आवारा ओवान लगातार आगे की ओर बढ रहा है उसके कदम पीछे नहीं हो रहे है इसलिए अब उसका रेस्क्यू अति आवश्यक हो गया। अगर ओवान इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो वह जिले की सीमा को भी क्रॉस कर सकता है।

महुआ के पेड़ के नीचे आराम कर रहा है ओवान

आवारा ओवान अब सामान्य वन मंडल की अमोला सबरेंज के करमई के जंगलों में लौटना और छान वीट क्षेत्र के बीच कंपाउड न 1039 में एक महुआ के पेड़ के नीचे के आराम फरमा रहा है चीता ओवान रात भर में 35 किलोमीटर चला हैं और उसने सिंध नदी को भी पार किया है। कूनो नेशनल पार्क की 6 सदस्यीय ट्रेकिंग टीम आवारा ओवान को ट्रेक कर रही है। वही अमोला रेंज की टीम सहित पुलिस भी आवारा ओवान की सुरक्षा में लगी है।

क्यों मीडिया से छुपाया जा रहा है चीते की लोकेशन को

आवारा ओवान की लोकेशन और खबरों को लगातार मीडिया से छुपाई जा रही है। चीता को ट्रेक कर रही टीम को स्पष्ट निर्देश है कि आवारा ओवान के फोटो वीडियो मीडिया को नहीं दिए जाए। उसकी स्पष्ट लोकेशन भी मीडिया से दूर रखी जा रही है। कुल मिलाकर चीते की मूवमेंट को लेकर माधव नेशनल पार्क प्रबंधन गुप्त रखना चाहता है,लेकिन उसके बाद भी शिवपुरी की मीडिया आवारा चीता की लोकेशन को तलाश कर खबरो मे प्रकाशन कर रही है।

क्यों हठ योग पर अडे है CCF उत्तम शर्मा

आवारा पवन हवा के तरह इधर से उधर हो रहा है। पिछले 24 घंटे से आवारा पवन रहवासी इलाके में है। खेतों में इधर से उधर दौड़ रहा है। सुरवाया,करमई,लौटना,रसोई,सहित छान के ग्रामीण दहशत में है। चीते की लोकेशन पब्लिक मे नही दी जा रही है वन विभाग का कहना है कि सुरक्षा को लेकर ऐसा किया जा रहा है,लेकिन चीते की लोकेशन मीडिया को अपने सूत्रों से मिल रही है।

CCF ने चीते की लोकेशन और जानकारी पर प्रतिबंध लगा रखा है। अगर मीडिया को सही जानकारी मिलेगी तो वह सकारात्मक खबरों का प्रकाशन करेगा,वही आगे की लोकेशन को भी प्रकाशित करेगा,जिससे जनता तक भी सूचना पहुंचेगी,अगर जनमानस को चीते की सूचना पूर्व से होगी तो वह भी सजग रहेगी और वह भी चीता की सुरक्षा बढेगी।

टाइगर और चीता शिवपुरी का भविष्य तय करेगी

शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क सालो से पर्यटन की दृष्टि से वीरान पड़ा था। सालो बाद उसमें टाइगर आया है और किस्मत से कूनो में चीता आए है ओवान ने शिवपुरी की ओर रुख कर उम्मीद की किरण पैदा की है आने वाले समय में हमारे माधव नेशनल पार्क में टाइगर,चीता और तेंदुए देखने को जब पर्यटकों को मिलेगा। जनता को जानकारी के अभाव में चीता को कोई नुकसान होता है तो यहां हमारी उम्मीद के साथ खिलवाड़ होना तय है क्योंकि शिवपुरी के व्यापार की आखिरी उम्मीद सिर्फ पर्यटन पर ही टिकी है।