SHIVPURI NEWS- कच्ची शराब के नशे में धुत्त मनीष ने ब्लेड से काट लिया अपना शरीर, खून से लथपथ अस्पताल में भर्ती

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से आ रही हैं जहां आज एक युवक ने कच्ची शराब का सेवन कर नशे की हालत में अपने आपको ब्लेड से काटना शुरू कर दिया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से खून से लथपथ हो गया। युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सतेरिया के रहने वाले मनीष जाटव उम्र 25 वर्ष कच्ची शराब का आदि हैं। वह कई दिनों से शराब का सेवन कर रहा है, उसे शराब के बिना नींद तक नहीं आती, तो आज मनीष ने कच्ची शराब पी ली। जिसके बाद मनीष ने ब्लेड से अपने शरीर को काट लिया। जिसके कारण वह खून से लथपथ हो गया। जिसके बाद मनीष को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

मनीष ने बताया मुझे कच्ची शराब यहां मिली—

मनीष ने बताया कि मनियर में जगह जगह पर कच्ची शराब बिकती है तो मैंने भी एक बोतल ले ली थी। मैंने शराब मैं बिल्कुल भी पानी नहीं मिलाया था। जिसके बाद मुझे कुछ याद नहीं कि मैं क्या कर रहा हूं। और बेहोश हो गया।