शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली से आ रही हैं जहां आज एक व्यापारी समस्या लेकर पहुंचा। व्यापारी ने बताया कि मैं ग्वालियर से शिवपुरी आ रहा था बभी मेरा बस पर रखा कोस्मेटिक का सामान चोरी हो गया। बस कण्डेक्टर से पूछने पर वह मेरे साथ अभद्रता करने लगा, इसकी शिकायत लेकर में सिटी कोतवाली रिपोर्ट लिखाने पहुंचा।
अनिल राठौर पुत्र श्री मुन्ना लाल राठौर उम्र 36 साल निवासी कान्हा कुंज किड्स गली युबराज होटल के पास थाना फिजीकल ने बताया कि हमारी टेकरी पर कोस्मेटिक की दुकान है आज मै व मेरी पत्नि लक्ष्मी राठौर, बच्चे ग्वालियर से शिवपुरी भदौरिया बस क्रमांक MP07P2228 से आ रहे थे और हमारे साथ कोस्मैटिक सामान के 9 पैकेट थे जिसमें से चार पैकेट छत पर रखे थे जिसका हमने अलग से किराया भी दिया था।
शिवपुरी आते समय मैने रेहट मोहना पर बस रुकने पर मैने बस छत पर रखे सामान को देखा तो सामान रखा हुआ था ग्वालियर वायपास पर उतरा तो छत पर रखे चार पैकेट में से एक पैकेट नही मिला तीन पैकेट मिले। मैने कण्डेक्टर से कहा कि हमारा एक पैकेट नही है तो उन्होने कहा कि आप वसस्टेण्ड आजाओ।
फिर मै बसस्टेण्ड पर आया तो बस का कण्डेक्टर व ड्राइवर मुझे बोले कि तुम्हारा सामान हमें नही मालूम और मेरे साथ अभद्रता करने लगे और कहने लगे कि तुम्हे जो करना हो कर लेना। फिर मै कार्यवाही हेतु थाने पर आया हूँ।