Shivpuri News- सिंध जलावर्धन योजना के लावारिस पड़े पाइपों में लगी आग, छाया काला धुंआ- बोर्ड देगा नपा को नोटिस

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर के विष्णु मंदिर रोड किनारे दुर्गा मठ के पास कचरे में आए दिन आग लगाई जा रही है। कचरे के साथ पड़े दोशियान के जीआरपी पाइपों में गुरुवार की शाम आग भड़क उठी। काफी ऊंचाई से धुएं के गुबार उड़ते देख मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच गई।

टीम फोटो खींचकर संग ले गई है। अधिकारियों का कहना है कि कचरे में इस तरह आग लगने से प्रदूषण फैलता है। इसलिए नगर पालिका को नोटिस जारी कराया जाएगा। दुर्गामठ के पास गुरुवार की शाम करीब 5 बजे हर बार की तरह किसी ने आग लगा दी। कचरे के संग पड़े दोशियान के जीआरपी पाइप ने भी आग पकड़ ली और देखते ही देखकर काले धुएं के गुबार आसमान में उठने लगे।

ग्वालियर से किसी एनजीटी केस में शिवपुरी आई मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को धुंआ उठता दिखा तो मौके पर पहुंच गई। एक्जीक्युटिव इंजीनियर आरके रोहितास का कहना है कि कचरे में आग लगाना प्रतिबंधित है। इसका ध्यान नगर पालिका को रखना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारियों को फोटोग्राफ्स के साथ जानकारी से अवगत कराएंगे। नगर पालिका को लेटर जारी कर प्रदूषण रोकने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M