Shivpuri News- हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने पहुंचे 21540 परीक्षार्थी, दूसरा नकलची पकड़ा गया

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र 65 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक के दल में शामिल सहायक संचालक प्रदीप पांडे ने करैरा के अशासकीय आदर्श जीवन डीएड महाविद्यालय अमोल पठा में एक परीक्षार्थी को नकल सामग्री सहित नकल करते दबोचा।

जिस परीक्षार्थी का नकल प्रकरण दर्ज किया गया है उसका अनुक्रमांक 131643848 है, हालांकि जिले के अन्य किसी केंद्र पर कोई अन्य नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। अब तक जिले में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल प्रकरणों की संख्या बढ़ कर अब दो हो गई है। सोमवार को कुल 22 हजार 292 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 21 हजार 540 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 752 गैर हाजिर रहे।

पिछोर में 144 तो शिवपुरी में 143 रहे गैरहाजिर

मंगलवार को परीक्षा के दौरान पिछोर में 144 तो शिवपुरी में 143 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे, जबकि करैरा 132, कोलारस में 96, पोहरी में 76, बदरवास में 65, नरवर में 53 व खनियाधाना में सबसे कम 43 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। हाई स्कूल का अगला प्रश्न पत्र 11 मार्च को गणित विषय का होना है।

इनका कहना है
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 65 केंद्रों पर शांतिपूर्ण आयोजित हुई। इस दौरान संयुक्त संचालक के दल ने आमोलपठा केंद्र पर एक नकल प्रकरण दर्ज किया है ।अन्य उड़न दस्तों ने भी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
G-W2F7VGPV5M