शिवपुरी की राधारानी समिति का गोवर्धन में विशाल भंडारा, 62 प्रकार के व्यजंन बन रहे है- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले की राधारानी सेवा समिति ने गोवर्धन गिरिराज जी में बाबा अमरनाथ की तर्ज पर भंडारा कराने का प्रण लिया गया है। इसके लिए राधारानी सेवा समिति का एक जत्था गिरिराज जी के लिए शिवपुरी से बीती रात रवाना हुआ है। समिति का यह जत्था आगामी 4 मार्च और 5 मार्च को गिरिराज जी के गोवर्धन क्षेत्र की दानघाटी में भंडारा करेगा। इसके लिए शिवपुरी से चार ट्रकों में भरकर खाद्य सामग्री को भी गोवर्धन के लिए रवाना किया गया।

समिति के सदस्य गौरव गुप्ता ने बताया यह भंडारा 4 मार्च और 5 मार्च को गोवर्धन के दानघाटी पर आयोजित किया जाएगा इस भंडारे में शिवपुरी जिले के 4 हजार लोग सम्मिलित होंगे इसके अतिरिक्त भंडारे में 40 से 50 हजार लोगों को भंडारा वितरित करने की व्यवस्था की गई है।

48 घंटे में 56 प्रकार का बांटेंगे भंडारा

राधा रानी सेवा समिति के सदस्य मनीष गोयल ने बताया इस भंडारे में 62 प्रकार की खाने के व्यंजन बनाकर बांटे जाएंगे। इसके अतिरिक्त 48 घंटे के भीतर 56 प्रकार के व्यंजन बांटने का प्रण राधा रानी सेवा समिति के सदस्यों ने लिए इस प्रण में हरेक घंटे में अलग अलग व्यंजन बांटेगी।
G-W2F7VGPV5M