कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना सीमा से मिल रही है कोलारस के बैरसिया गांव में निवास करने वाली 48 साल की महिला अपने 24 साल के बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। पुलिस में शिकायत लेकर पहुंचे दिव्यांग पति का कहना है कि इससे पहले भी मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थीं।
बैरसिया गांव के आदिवासी बस्ती के रहने वाले दिव्यांग ने बताया कि उसकी पत्नी को भड़ौता गांव का रहने वाला एक 24 साल का युवक भगा ले गया है। 2 साल पहले भी उक्त युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया था लेकिन पुलिस में शिकायत करने के डर से युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी को वापस लौटवा दिया था लेकिन 3 रोज पहले फिर एक बार उसकी पत्नी को उक्त युवक अपने साथ भगा ले गया।
दिव्यांग ने बताया कि उसके 4 बच्चे है 2 बेटियों की शादी वह कर चुका है। बेटे की शादी के लिए वह संबंध की तलाश में है। इससे पहले उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई पुलिस थाना पुलिस ने दिव्यांग की शिकायत पर दिव्यांग की पत्नी की तलाश शुरु कर दी है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए