Shivpuri News- परीक्षा का महाकुंभ हिन्दी के प्रश्न पत्र से बुधवार से शुरू, शिवपुरी सबसे अधिक कोलारस में कम

NEWS ROOM
शिवपुरी।
प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में शुमार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाओं का शंखनाद बुधवार से दसवीं की हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के साथ होने जा रहा है मंगलवार को दिन भर जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा कक्ष से लेकर जिले में गठित किए गए 65 परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

बुधवार को हाई स्कूल का हिन्दी विषय का प्रश्नपत्र सभी 65 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होना है। जिसमें 21835 परीक्षार्थी नामांकित हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में शिवपुरी विकासखंड में सबसे ज्यादा 16 केंद्रों पर 4725 परीक्षार्थी देंगे, जबकि कोलारस विकासखंड में सबसे कम 5 केंद्रों पर 1796 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा विकासखंड बदरवास के 7 केंद्रों पर 2125 परीक्षार्थी, नरवर के 5 केंद्रों पर 1863 परीक्षार्थी, करैरा के 9 केंद्रों पर 3248 परीक्षार्थी, पोहरी के 6 केंद्रों पर 2311 परीक्षार्थी, पिछोर के दस केंद्रों पर 3575 परीक्षार्थी जबकि खनियाधाना के 7 केंद्रों पर 2194 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

मंगलवार को माधव चौक स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर डीईओ समर सिंह राठौर द्वारा निर्देश व आदेश प्रसारित करने का दौर चलता रहा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सीएस व एसीएस की मौजूदगी में बैठक व्यवस्था, अनुक्रमांक अंकन के अलावा परीक्षा पूर्व की तैयारियां की गईं।

उड़न दस्ते रखेंगे नजर

परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में विभिन्न स्तर पर उड़न दस्तों का गठन कर दिया गया है जिसमें विकासखंड स्तर पर तहसीलदार व बी ई ओ के पैनल निगरानी रखेंगे तो वही अनु विभाग स्तर पर एसडीएम भी निरीक्षण करेंगे इधर जिला स्तर से शिक्षा विभाग ने जिला क्रीड़ा अधिकारी सहायक संचालक एवं डीपीसी के नेतृत्व में उड़न दस्ते गठित किए हैं जिला शिक्षा अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे खास तौर पर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर इन उड़न दस्तों की विशेष नजर रहेगी

रिजर्व दल भी गठित

विभाग द्वारा सभी केंद्रों पर केंद्र अध्यक्ष व सहायक केंद्र अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है लेकिन किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए रिजर्व दल भी गठित किए गए हैं यह सभी दल सुबह 7:00 बजे से परीक्षा प्रारंभ होने तक संबंधित कंट्रोल रूम पर मौजूद रहेंगे रिजर्व दलों को निर्देशित किया गया है कि जिला मुख्यालय पर माधव चौक स्थित कंट्रोल रूम पर शिवपुरी विकासखंड के रिजर्व अमले को सुबह 7:00 बजे पहुंचना है तो वही अन्य विकास खंडों में है उन्हें बी ई ओ कार्यालय पर उपस्थिति देनी होगी

इनका कहना है
परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी 65 केंद्रों बुधवार को हाई स्कूल का पहला प्रश्न पत्र आयोजित होगा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिए रिजर्व दल भी गठित किए गए हैं
समर सिंह राठौर, DEO शिवपुरी