नरवर। नरवर नगर में स्थित पार वाली माता मंदिर के रास्ते के दोनों ओर शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस अवैध निर्माण की कई बार शिकायत भी नरवर नगर परिषद के सीएमओ को ही है लेकिन इस अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया है बल्कि धीरे धीरे अवैध निर्माण की सीमा बढ़ती जा रही है।
जानकारी के अनुसार नरवर के वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 की सीमा में आने वाली नगर की प्रसिद्ध पार वाली माता के आम रास्ते के दोनो ओर अवैध मकान का निर्माण किया गया है। शासकीय पहाड़ियां पर इस निर्माण की कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं जागा और निर्माण की सीमा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
बताया जा रहा है कि लोड़ी माता मंदिर के पास निवास करने वाली महिला उषा रजक द्वारा शासन की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर एक कमरे का निर्माण कर लिया गया है तथा वर्तमान में दिनदहाड़े अतिक्रमण कर 5 कमरों की नीम खुदवा कर एवं दासा भरवा कर मकान बनाने की तैयारी कर रही है।
वही भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा भी पार वाली माता के नीचे वाली रास्ता के पास शासकीय भूमि पर कुटीर का अवैध निर्माण किया जा रहा है भगवान सिंह द्वारा कहीं और की भूमिका शासन द्वारा दिया गया पट्टा दर्शा कर दूसरे स्थान पर प्रधानमंत्री आवास कुटीर का अवैध निर्माण कराया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी इन दिनों कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं भू माफिया दिनदहाड़े शासन की करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रहे हैं एवं शासकीय भूमि का क्रय विक्रय कर रहे हैं स्थानीय जनता ने करेरा एसडीएम एवं शिवपुरी कलेक्टर से इन भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।