Shivpuri News- GST चोरी: सीमेंट,सरिया और अनाज व्यापारी कर रहे थे चोरी पकडे गए, पढिए पूरी खबर

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
राज्य कर व्रत सहायक आयुक्त की तीन दिन की वाहनों की चैकिंग में जीएसटी चोरी पकड़ी जिले में मूंगफली दाने के साथ भवन निर्माण के सीमेंट व सरिया में जीएसटी की चोरी बड़े पैमाने पर की जा रही है। तीन दिन की धरपकड़ में सात ट्रक पकड़े गए हैं जिनमें जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। राज्य कर वृत्त सहायक आयुक्त ने संबंधितों के खिलाफ 10.97 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जिले भर में वाहन चैकिंग जारी रही तो बड़ी मात्रा में जीएसटी चोरी के मामले सामने आ जाएंगे।

जीएसटी कमिश्नर के आदेश पर राज्य कर वृत्त शिवपुरी की टीम ने सहायक आयुक्त के नेतृत्व में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक तीन दिन जिले भर में धरपकड़ अभियान चलाया। पोहरी से लेकर शिवपुरी और करैरा तक जगह जगह वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान सात वाहन पकड़े गए जिनमें तीन ट्रक मूंगफली दाना, एक सीमेंट, एक सरिया, एक सरसों व एक ट्रक लोहे के बॉक्स का पकड़ा।

संबंधित माल बिना जीएसटी के पकड़े जाने पर 10 लाख 97 हजार 132 रुपए का जुर्माना लगाया है। तीन दिन चली चैकिंग के बाद 28 जनवरी को जुर्माना जमा कराया गया है। तीन की धरपकड़ में मूंगफली के साथ सीमेंट व सरिया कारोबार में जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है। अब देखना है कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए विभाग क्या कदम उठाया था।

ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में जीएसटी की बड़ी चोरी!

जिले में निजी भवनों के अलावा ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं के तहत कराए जाने वाले कार्यों में सीमेंट, सरिया बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव द्वारा जीएसटी के बिल जारी नहीं करते जिससे जीएसटी चोरी हो रही है। संबंधित जनपद सीईओ भी इस ओर ध्यान नहीं देते।

इन वाहनों में संबंधित माल के आधार पर जुर्माना वसूला: एमपी33एच6311, सीमेंट, 78 हजार 288 रु., आरजे 11 जी 9094, टीएमटी सरिया, 2.98 लाख रु. एमपी 09 एचएच 6096, मूंगफली दाना, 2.80 लाख रु, यूपी77 ए एन 4031, मूंगफली दाना, 1.50 लाख रु. आरजे11 जी , 5423, मूंगफली दाना, 1.40 लाख रु, एमपी 33 जी 0322, सरसों, 1.30 लाख रु,एमपी 07  4316, लोहे के बॉक्स, 20 हजार 100 रु.

कार्रवाई जारी रखेंगे
अनुमति लेकर 24 से 26 जनवरी तक शिवपुरी जिले में जीएसटी चोरी रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग की गई। सात वाहन पकड़े हैं जिनमें मूंगफली दाना, सीमेंट, सरिया आदि माल बिना जीएसटी चुकाए खरीदा- प्रवीण कुमार प्रजापति , सहायक आयुक्त, राज्य कर वृत्त शिवपुरी